सोमवार, 11 अप्रैल 2016


आज मेरे हर्ष एवं गर्व की कोई सीमा ही नहीं है एक मिश्रित अनुभूति हो रही है

एक ेमपलई होने के नाते--- फख़्र  होता है यह सोच कर की  इनकी लीडरशिप में काम करने का अवसर मिला

एक माँ होने के नाते गर्व महसूस करती हूँ और शाट शाट नमन करती हूँ उन म मत पिता को जिन्हो ने एैसी योग्य एम प्रतिभाशालिनी बच्चों को जन्म जिया एवं इतने गहरे संस्कार दिए

और सबसे बड़ी बात एक महिला होने के नाते गर्व महसूस करती हूँ की ऐसी महिला योगयताओं ने राष्ट्र निर्माण एवं उसकी अर्थव्यवष्टा  में बढ़ -चढ़ कर अपना योगदान दिया।  अपनी तथाकथित महिलाओं की सारी  सीमाओं  से बाहर निकल कर बिज़नेस जगत में  अपना अप्रतिमम स्थान बनाया  है।  श्री मरहोत्र जी स्वाप्पां को पूरा करने में भरसक , अथक प्रयत्नशील हैं


मेरा हार्दिक अभिनन्दन एवं शत शत  बधाई

आज उनको इस नए पद पर देख हम सब बहुत ही उत्साहित हैं एक सन्देश अपनी शुभ कामनाओं के साथ देना चाहूँ गी





बुधवार, 6 अप्रैल 2016


"जो नहीं पथ से  भटकता 
जो न उलझन में  अटकता 
पतझरों को चुभ रहा जो 
वह अनूठा शूल हूँ मैं "

इन पंक्तियों को  सार्थक करता उन   दो कर्मठ व्यक्तियों  ,माननीया मोनिका मल्होत्रा एवं सोनिका मल्होत्रा का सबल व्यक्तित्व जो अपने पथ प्रदर्शक युग पुरुष आदरणीय श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी एवं प्रेरणा स्त्रोत आदरणीया श्री मति सतीश बाला मल्होत्रा जी की प्रेरणा से प्रेरित हो अपने अथक श्रम से प्रगति पथ पर अग्रसरित हैं। 
आज सफलता पथ पर एक और सोपान चढ़ने की शत शत बधाई !