शनिवार, 23 जून 2012

समीकरण

समीकरण
 
जीवन के गणित के बदलते समीकरण जीने की परिभाषा ,परिमाप और परिणाम को भी बदल देते है ,इस बात का अनुभव शायद हर कोई करता होगा . बदलते मूल्यों के समीकरण एक बिंदु पर विभिन्न आकृतियों को निहारते , पुकारते और कभी उनसे बचते बचाते अनंत की तरफ आकर्षित होते है ..वह अनंत जहां हर समीकरण अपना अस्तित्व खो कर उन्मुक्त हो विचरण करता है .....और कुछ मायने , बेमाने कर देता है .............
 
आढ़ी तिरछी रेखायों के बीच घिरा मन वृत्त का व्यास नापने लगता है . वेग और गति के मंत्रो का सामजस्य बिठाने की कोशिश उसे फिर अनंत की तरफ खींचने लगती है .वृहद् वृत्त सहसा सिकुड़ने लगता है और परम्परा की धारा को तोड़ फिर आकर्षित होता अनत को .....
 
शायद यही जीवन है ........आत्म  वृत्त का बढ़ता और घटता व्यास ही अंतर्मन को कही अनंत से जोड़ता है ....वह अनत जहा असीमित अपरिमित और अथाह जीवन है ..........................