धुंधलके
बात की बाट में बाँट लिया यह जीवन
अनकही बातों में धुंधला सा सवेरा है
प्रश्नों के बियावान में क्यों चलता है दिनकर
पूरब है ना पश्चिम है उत्तर हर दिशी है
गौर करेंगे तो ना पायेंगे गवाही भी
छाया भी कहीं ओझल छाया में छिपी है
सिमट गये सब लम्हे रजनी के स्याहों में
बातों के धुंधलके है ना तेरा है ना मेरा है
अब बात की बातों में उठता है धुंआ यूं
दीपों की तपिश में भी चहूँ फैला अँधेरा है
फैली अथाह राशि ख्यालो के समुंदर में
सीपी से छिपी बात का भू तल पर ही डेरा है
बात की बाट में बाँट लिया यह जीवन
अनकही बातों में धुंधला सा सवेरा है
प्रश्नों के बियावान में क्यों चलता है दिनकर
पूरब है ना पश्चिम है उत्तर हर दिशी है
गौर करेंगे तो ना पायेंगे गवाही भी
छाया भी कहीं ओझल छाया में छिपी है
सिमट गये सब लम्हे रजनी के स्याहों में
बातों के धुंधलके है ना तेरा है ना मेरा है
अब बात की बातों में उठता है धुंआ यूं
दीपों की तपिश में भी चहूँ फैला अँधेरा है
फैली अथाह राशि ख्यालो के समुंदर में
सीपी से छिपी बात का भू तल पर ही डेरा है