कुछ लिखना चाहती हूँ लेकिन लेखनी रूक रूक जाती है
कुछ सोचना चाहती है लेकिन कल्पना जैसे पंख विहीन हो गयी है
कुछ कहना चाहती है लेकिन कंठ जैसे अवरुद्ध हो गया है
ख्यालो के मुसलाधार बारिश हो रही है लेकिन कही भी उनका जमाव नहीं है
एक आता और दूसरा जाता है . एक रेला जैसे कही कुछ दूर बह कर कुछ स्थान ढूँढ रहा हो
आज उसे अहसास हुआ कि परिपक्वता का अनुभव कुछ अनबोला और अनकहा सा होता है
सच बचपना जीवन में अपना अधिपत्य बना कर रखे तो ही अच्छा है ........................