बंधन यह मेरा और तुम्हारा
बंधन यह मेरा और तुम्हारा
जैसे क्षितिज का एक किनारा
दूर रहते है तो हर क्षण मिलते
पास आते ही पग ठिठकते
कुछ झिझकते , कुछ तडपते
खामोशी जब छा जाती है तो
मन ही मन में बाते करते
बंधन यह दिल का कुछ ऐसा
नयनो में बसते आंसू जैसा
रहे बहता हर हर पल जब यह
आहें नम ही करता है
गर सूख जाए यह जब भी
दिल अन्दर से रोता है
बंधन यह मेरा और तुम्हारा
आसावरी की सरगम सा प्यारा
बजता बस यह रात अँधेरे
छुप जाता यह अरुण स्वरे
बंधन यह मेरा और तुम्हारा '
मुस्काता मधुबन यह सारा
स्नेहसिक्त कुसुमो से सज्जित
सुरभित आशा ने संचारा
बंधन यह मेरा और तुम्हारा
बंधन यह मेरा और तुम्हारा
जैसे क्षितिज का एक किनारा
दूर रहते है तो हर क्षण मिलते
पास आते ही पग ठिठकते
कुछ झिझकते , कुछ तडपते
खामोशी जब छा जाती है तो
मन ही मन में बाते करते
बंधन यह दिल का कुछ ऐसा
नयनो में बसते आंसू जैसा
रहे बहता हर हर पल जब यह
आहें नम ही करता है
गर सूख जाए यह जब भी
दिल अन्दर से रोता है
बंधन यह मेरा और तुम्हारा
आसावरी की सरगम सा प्यारा
बजता बस यह रात अँधेरे
छुप जाता यह अरुण स्वरे
बंधन यह मेरा और तुम्हारा '
मुस्काता मधुबन यह सारा
स्नेहसिक्त कुसुमो से सज्जित
सुरभित आशा ने संचारा
बंधन यह मेरा और तुम्हारा