गुरुवार, 19 मई 2011

jaroor hogi sahar


जरूर  होगी सहर

टूट ही गया रखा था संभाले जो यह दिल
जाने तुम्हे इस बात का इल्म हो या ना हो
बनते है बिगड़ते हैं यहाँ अफ़साने हज़ारों
जाने तुम्हे इस बात का एहसास हो कि ना हो
मुमकिन था तुम्हारे लिए मुझे यूं छोड़ के जाना
जाने तुम्हे इस बात का अंदाज़ हो कि ना हो
दे दे कर बुलाया था जिसे  हमने सदायें
निकलेगा वोह  सितमगर यह पता हो कि ना हो
अब गमजदा क्यों हो कर बठे हैं यूं नीरज
उठती है कलेजे में टीस-ए मोहब्बत
गर लोगे समझ यह बात जीते जी जहाँ में
खिलते नहीं है फूल सदा बाग़-ए-वफा में
हो जाए गा सरल यह कढी धूप का सफर
हो कितनी भी लम्बी रात जरूर होगी सहर
 

शनिवार, 14 मई 2011

मेरी इच्छा ( written by My 9 yr. old daughter Sanjit)


मेरी इच्छा
मित्रों ! मेरी अनुजा संजिती(९ वर्षीय)  का यह कविता कहने का  पहला प्रयास है
अपने मन की बात को उसने किसी कवित का रूप दिया है ...........

मेरी इच्छा

जी चाहता है पंछी बन कर नील गगन में उड़ जाऊं
जी चाहता है मीना बन कर पानी में मैं तर जाऊं 
जी चाहता है वर्षा रुत में मोर सरीखे पंख फैला कर नाचूं 
जी चाहता है बन प्राणी जंगल का स्वछंद विचरता जाऊं 
जी चाहता है अब के बरस इन छुटिओं में 
ना हो कोई बंधन 
हर पर खेलूँ और जियूं एक अनूठा जीवन 

Apni talassh main

 अपनी तलाश में 

जितना भी दर्द में डूबोगे 
उतना गहराते जाओ गे 
जब तोड़ भंवर से निकलो गे 
 मंजिल खुद ही पा जाओगे 
यह सुख दुःख तो  परिभाषा है 
संग जीवन का कुछ मेल नहीं 
पल इक अनमोल  खज़ाना है 
लौटा पायो! कोई खेल नहीं 
तो जियो इसी के साथ जियो 
और मरो ! इसी के साथ मरो 
हर कोई इस जग में  तन्हा है  
यह बात अधूरी सी लगे भले 
जीवन का सार है यही छुपा 
यह बात अपनी ना क्यों लगे हमे
"मैं हूँ" तो मेरा साथ भला 
"मैं हूँ "तो सब गम सह चला 
"मैं हूँ "तो खुशिया हैं मेरी 
"मैं हूँ" तो दुनिया है मेरी 
क्यों बाहर भीड़ की दुनिया में
सर्वस्व तलाशा करते है 
क्यों ना बन कर खुद अपने के 
भीतर महसूसा करते है 











शुक्रवार, 13 मई 2011

Namm tumhara hoga


नाम तुम्हारा होगा 

रुकी रुकी थी साँसे मेरी ,और थी थमी थमी सी धड़कन 
रूखे  तप्त ओ'  सुर्ख लबों पर फैल गयी थी मीठी शबनम 
गोरी बैयाँ पर निज हाथों से जब स्पर्श दिया था तुमने 
कसमसा जाती  थी देह , और ज्वार उठता था मन में 

जल उठते थे दीप हज़ारों , रौशन होता तम था 
पट प्राची का खुल जाता, पुलकित शून्य विजिन था 
मधुकर नव तरंगित लहरें लहर लहर उठती थी 
पीयूष रस गागर छलका कर जीवन विष  हरती थी 

झोंका तेरे नव ख्याल का जब भी मन अंगना  में आता  
महकते मधुमास का सौरभ हर जर्रे में बिखरा जाता 
पास रहो या रहो दूर अब ,हर पल ध्यान तुम्हारा होगा 
सौ सौ श्वास रहेंगे मेरे , इन पर नाम तुम्हारा होगा 

बुधवार, 11 मई 2011

jaane yh kaisa hai bandhan

जाने यह कैसा है बंधन 

बंधा मगर, उन्मुक्त हुआ मन  
मौन,मुखर की परिभाषा से
अनभिग्य हुआ जाता हर क्षण 
सुंदर, सहज, सरल, हठीला 
अपरिमित ,सीमा में संकुचित 
अहम भाव से है गर्वीला 
कुछ कहने ,करने को उद्यत 

जाने यह कैसा है बंधन 
केवल तुम ही नहीं बंधे हो 
हम भी है अब इस बंधन में 
डोर एक, दो छोर हुए हैं 
मंजिल एक दो मोड़ हुए हैं 
जीवन पथ पर  चलते चलते 
एक हुए दो बिछड़े  जन 

जाने यह कैसा है बंधन 

शनिवार, 7 मई 2011

wakt ki chot

वक्त की चोट जब लगती है गहरी
दर्द ख़ुशी का बन जाता है प्रहरी
बन जाते हैं अश्क दिल की जुबानी
भीगे हुए नयन कहें  दिल की कहानी
ज्वार उमड़ आता है दिल के समुंदर में
घुटते है  अरमान किसी घायल परिंदे से
क्या बात करे इस दिल की
कब तक  इस बहलायेगा
दिल ही तो है  यह आप ही संभल ही जाएगा
कौन रोक पाया है उफनते दरिया को
यह वक़्त ही तो है गुज़र ही जाए गा ...

मंगलवार, 3 मई 2011

chamkati aasha


चमकती  आशा 

चमकते सूरज ने फिर आज 
इस धरती को रंग डाला 
सुनहरी  धूप के  जादू का 
अजब जाल फैला  डाला  
लिया हिंडोल यौवन ने 
स्वप्पन फिर झूम कर उमड़े 
चले फिर आजमाईश को 
हुए कुछ बीज नवान्कुरे 
चुरा ना ले कोई इस धूप का जादू 
कर लो बंध मुठी न हो जाए यह बेकाबू 
अनगिनत ख्वाब चमके हैं इसकी किरणों से 
नाप लेंगे यह ब्रहमांड सारा तीन चरणों से