एक़ ख्याल
साए की तरह दिन रात
चलता है मेरे साथ साथ
जागता है तब भी जब
मेरा शयन भी हो जाए
मुस्कुराता है तब भी जब
नयन आँसू कुछ गिरातें
रोता है मेरे साथ जब
लब कभी यूं मुस्कुरातें
बरबस अपनी पीड़ा छुपातें
कर देता है सारा विश्व छोटा
कुंठा कभी जब मेरा कद घटाती
भर देता है फूल राहों में
असफलता जब काँटे बिछाती
वह इक तरुन्नम सा भर देता
सूने दिल में झंकार
वह इक इबादत सा सुन लेता
दूर से मेरी पुकार
आस को प्रज्ज्वलित करता
श्वास को व्यवस्थित करता
रास्तों को नापता चल रहा
वो साथ मेरे
एक ख्याल
साए की तरह दिन रात
चलता है मेरे साथ साथ
जागता है तब भी जब
मेरा शयन भी हो जाए
मुस्कुराता है तब भी जब
नयन आँसू कुछ गिरातें
रोता है मेरे साथ जब
लब कभी यूं मुस्कुरातें
बरबस अपनी पीड़ा छुपातें
कर देता है सारा विश्व छोटा
कुंठा कभी जब मेरा कद घटाती
भर देता है फूल राहों में
असफलता जब काँटे बिछाती
वह इक तरुन्नम सा भर देता
सूने दिल में झंकार
वह इक इबादत सा सुन लेता
दूर से मेरी पुकार
आस को प्रज्ज्वलित करता
श्वास को व्यवस्थित करता
रास्तों को नापता चल रहा
वो साथ मेरे
एक ख्याल