प्रदूषण
देवो की बांकी धरती पर
नरक का कोलाहल है छाया
धरणी के सुंदर आँचल पर
प्रदूषण ने वज्र गिराया
धूसरिस अमवा की डाली
पिक़ का पंचम है बौर्राया
सहमे सहमे किरीट पतंगे
खिलता मधुबन है कुह्म्लाया
घोर कुहास प्रदूषण का यह
छाया इस धरती पर जब जब
विचलित साँसे विचलित जीवन
विचलित मंडल विचलित जन जन
धरती की आँखो के आँसू
मोती बन जब झर झर झरते
तरु पल्लव हर डाली डाली
पीड़ा की ज्वाला में जलते
शिशिर बसंत सर्दी गर्मी सब
इसमे होम हुए जाते हैं
प्रकृति के कोमल हाथो में
मृत्यु दान दिए जाते हैं
मुझे बचा लो ! मुझे बचा लो!
सत्वर धरती करे पुकार
ओ इस जॅग के निर्माताओ
अब तो करो मेरा उद्धार
देवो की बांकी धरती पर
नरक का कोलाहल है छाया
धरणी के सुंदर आँचल पर
प्रदूषण ने वज्र गिराया
धूसरिस अमवा की डाली
पिक़ का पंचम है बौर्राया
सहमे सहमे किरीट पतंगे
खिलता मधुबन है कुह्म्लाया
घोर कुहास प्रदूषण का यह
छाया इस धरती पर जब जब
विचलित साँसे विचलित जीवन
विचलित मंडल विचलित जन जन
धरती की आँखो के आँसू
मोती बन जब झर झर झरते
तरु पल्लव हर डाली डाली
पीड़ा की ज्वाला में जलते
शिशिर बसंत सर्दी गर्मी सब
इसमे होम हुए जाते हैं
प्रकृति के कोमल हाथो में
मृत्यु दान दिए जाते हैं
मुझे बचा लो ! मुझे बचा लो!
सत्वर धरती करे पुकार
ओ इस जॅग के निर्माताओ
अब तो करो मेरा उद्धार