गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

Aahat

आहट 

हर आहट में इक आहट का 
करती हूँ मैं बस इंतज़ार 
उस आहट की अकुलाहट में
हो जाती हूँ बेकरार 

'चल हट ' कहा फिर आहट ने
क्यों फिरती है बौराई सी 
यूं चौंक के मुझ को तकती हो 
कुछ पगली सी सौदाई  सी 

उस आहट में है श्वास मेरी 
उस आहट से में जुडी भली 
उस आहट से ही दम निकले 
उस आहट में है ज्योत मेरी 

आहत कर जाती है आहट
जब दस्तक दे कर छुप जाती 
अनहत नाद में वह आहट 
मनस पटल पर छा जाती