बचपन
नटखट होता है यह बचपन
उन्मुक्त मचलता है यह बचपन
सौ सौ अंकुश का बंधन है
फिर भी है ना चिंतित बचपन
हर आदेश का पालन करता
अवहेलना यह कभी ना करता
सदाचार का जीवन जीता
सच्चा भोला प्यारा बचपन
हर पल जीता नव उमंग से
कितना सयाना है यह बचपन
करने को अपनी शांत उत्सुकता
हर अध्भुत रचना छूता बचपन
रूठे तो झट मन जाता बचपन
रोये तो झट हँसता बचपन
हर भ्रम जाल से कोसो दूर
निश्चल मन महकाता बचपन
बात समझ लो तुम भी ए मन
बचपन होता है हर पल में
रहो जीवन के किसी मोड़ पर
न खोना बचपन को किसी क्षण
नटखट होता है यह बचपन
उन्मुक्त मचलता है यह बचपन
सौ सौ अंकुश का बंधन है
फिर भी है ना चिंतित बचपन
हर आदेश का पालन करता
अवहेलना यह कभी ना करता
सदाचार का जीवन जीता
सच्चा भोला प्यारा बचपन
हर पल जीता नव उमंग से
कितना सयाना है यह बचपन
करने को अपनी शांत उत्सुकता
हर अध्भुत रचना छूता बचपन
रूठे तो झट मन जाता बचपन
रोये तो झट हँसता बचपन
हर भ्रम जाल से कोसो दूर
निश्चल मन महकाता बचपन
बात समझ लो तुम भी ए मन
बचपन होता है हर पल में
रहो जीवन के किसी मोड़ पर
न खोना बचपन को किसी क्षण