कोई वह
तम्मानाएं
सिर उठाती हैं जब भी
उमड़ कर आने को
पकड़ लेता है उनको हर बार
कोई वह अनजाना सा
तड़प कर तोड़ देती है दम
रही निर्जीव हो कर जब
साँसे फूँक देता है हर बार
कोई वह बेगाना सा
समझ कर भूल जाते हैं
याँ नासमझ हैं भूले से
हो कर रूबरू हमसे
अक्स की पहचान कराता है
कोई वह पहचाना सा
चलते है कदम दो साथ
हो जाती है लडखडाहट
लपक कर थाम लेता है
कोई वह सयाना सा