पैसा याँ प्रेम
पैसा ज़रूरी है जीवन के लिए
लेकिन ज़रूरी नहीं रिश्तो के लिए
रिश्तों की बुनियाद प्रेम है पैसा नहीं
पैसा व्यवहार है ,प्रेम निः स्वार्थ है
पैसे का मोल है , प्रेम अनमोल है
पैसा चल है , अद्भुत छल है
प्रेम अमर है ,शाश्वत , अजर है
पैसे और प्रेम का अध्भुत नाता है
एक वक्री , दूजा सरलता का ज्ञाता है
करो ना तुलना तुम पैसे की प्रेम से
एक धरा पर श्रापित है तो दूजा
नैसर्गिक अधिष्ठाता है
पैसा ज़रूरी है जीवन के लिए
लेकिन ज़रूरी नहीं रिश्तो के लिए
रिश्तों की बुनियाद प्रेम है पैसा नहीं
पैसा व्यवहार है ,प्रेम निः स्वार्थ है
पैसे का मोल है , प्रेम अनमोल है
पैसा चल है , अद्भुत छल है
प्रेम अमर है ,शाश्वत , अजर है
पैसे और प्रेम का अध्भुत नाता है
एक वक्री , दूजा सरलता का ज्ञाता है
करो ना तुलना तुम पैसे की प्रेम से
एक धरा पर श्रापित है तो दूजा
नैसर्गिक अधिष्ठाता है