दर्द
दर्द कही है इस का दर्द कहा होता है
ना सोचेंगे तो होगा ना दर्द का दरिया
दिल के किनारों पर ही दर्द जमा होता है
दर्द जो तड़प उठे वोह दर्द कहा है
दर्द ने भी दर्द का हर बोझ सहा है
बह निकला जब तोड़ बाँध दिलों के
दर्द भी दर्द के हर आंसू में बहा है
जो बात मैं कह दू तो दर्द बने है
जो बात में सुन लू तो दर्द बने है
करे अनुभव जिसे यह दिल वह दर्द बड़ा है
दिल के किनारों पे तो दर्द खड़ा है
हर दर्द किसी दर्द से बड़ा होता है
दर्द कही है इस का दर्द कहा होता है
ना सोचेंगे तो होगा ना दर्द का दरिया
दिल के किनारों पर ही दर्द जमा होता है
दर्द जो तड़प उठे वोह दर्द कहा है
दर्द ने भी दर्द का हर बोझ सहा है
बह निकला जब तोड़ बाँध दिलों के
दर्द भी दर्द के हर आंसू में बहा है
जो बात मैं कह दू तो दर्द बने है
जो बात में सुन लू तो दर्द बने है
करे अनुभव जिसे यह दिल वह दर्द बड़ा है
दिल के किनारों पे तो दर्द खड़ा है