गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

भोर का तारा

भोर का तारा
सांझ ढले अम्बर प्रांगन में  
चमक रहा था भोर का तारा
खोज रहा था रश्म सुनहरी
नभ में उल्टा लटका सारा
निशि और दिन के सत्वर सच को
निगल  रहा था सब का प्यारा
शून्य विज़न में एकाकी सा
सींच रहा था दर्द किनारा
अम्बर  घट के अंकुर फूटे
मधुकर ने भी मोती लूटे
विस्मृत परछाईयों के पंख
अस्तव्यस्त हो बिखर कर टूटे
बाट संजोता रहा भोर की
टिम टिम रात भर करता तारा  
भोर हुई तो क्षीण हो गया
दिनकर रश्म से भोर का तारा
तन्हाईयों में भीग चला  था
तन्हाईयों  से रीत चला  था
संग सुझाता था जो जग को
तन्हाईयों में बीत चला था
करता हूँ प्रयतन मैं  भरसक
ख़ोज रहा बन कर बंजारा
सहज रूप है  मेरा उसमें  
चमका बन कर भोर का तारा