इन्तहा
यूं तो थी छोटी सी बात
दिल को दुखाती रही रात भर
रूह जैसे जुदा हुई जिस्म से
आग दहकाती रही रात भर
चंदा ने पूछा सितारों ने पूछा ,
हर फूल डाली गगन ने भी पूछा
जबकि जानता था यह विश्व सारा
दिल ही में छुपाती रही रात भर
पाया जिसे था बहुत दिन बाद
खुद से छुपाती रही रात भर
जालिम थे लोग जालिम ज़माना
सबसे बचाती रही रात भर
हुई जब सहर और दिन का उजाला
पाया कि खुद मरती रही रात भर
देखा ना जिस ने तस्सुवर भी मेरा
कर याद उसको को रोती रही रात भर
बढ़ा और जब भी दीवाना पन यह
सफ़र फान्सलो का मिटाती रही
जीतेजी जिसने ना पूछा कभी था
दिया कब्र पर जलाती रही रात