भावना
अविरल यूं मेरी आँखों से बहते रहे आंसू
आने वाले हर लम्हे को भिगोते रहे आंसू
चाह कर भी ना भीग सका बस एक ऐसा मन था
आते जाते हर राही को रुलाते रहे आंसू
सुप्त वेदना हो पुनह जागृत, उत्कृष्ट हुई जाती थी
वैरागी पीड़ा से बोझिल विकल हुई जाती थी
नयनो के कोरो से कतरा रिसते रहे आंसू
अवरुद्ध कंठ और रुंधे स्वर से कुछ कहते रहे आंसू
क्षीण हुआ नयनो का काजल आंसू की बूंदों से
भीग गया मदमाता आँचल आंसू की बूंदों से
भावुक मन में है उफान आंसू की बूंदों से
मन सागर में है तूफ़ान आंसू की बूंदों से
गीतों की बंजर धरती को उर्व्राते रहे आंसू
बुझी श्वास में प्राण गीत सुनाते रहे आंसू
चाह कर भी जी ना सका बस एक ऐसा मन था
हर एक टूटे मन को आस बंधाते रहे आंसू