मंगलवार, 8 नवंबर 2011

मित्रता और मित्र


मित्रता और मित्र

जैसे कल्पना के कैनवास पर
अपने ख्यालो की तुलिका से
बनाया हुआ चित्र
वक़्त कहा है आजमाने को
दिल ही कहा है उसे समझ जाने को
चित्र से मिलता जुलता मिल गया तो
बना जीवन का अंग अभिन्न
और गर कही भेद हुआ तो
हुआ जीवन  उससे भिन्न
मन अपने ही जाले बुनता है
रोज़  नयी तस्वीरे गढ़ता है
और मित्रता के नाम पर
कोरे स्वांग सोचता है
पहनाता है नया जामा भ्रम को अपने
मन ही मन फिर बुनता है सपने
खोज नहीं पूरी होती है
और तन्हाई की चादर  ओढ़
उसकी दुनिया सोती है