अवसाद की दवा
यह अवसादों की खेती है
दिन दिन जो बढती है
बीज अगर सड़ जाए
तो भी यह चढ़ती है
कल्पना के झूले में
निष्कंटक झूल रही
मन ही मन में ना जाने
कितने शूल चुन रही
मुस्कराहट लब पर जो
धोखा है नयनो का
चुभे नश्तर अंतस में
रक्त धार सींच रही
नाम दे कर भावों का
बलिवेदी पर चढाओ मत
सुकोमलांग प्राणों को
यूं यातना दिलाओ मत
हो तुम अपने ,यह मन
भी तो बस अपना है
निज अहम् की आड़ में
यूं चिता में जलाओ मत
बयार बही जब अवसादी
तुषार पात का घात हुआ
पीडाओ के चक्रव्यूह में
मन त्राहि त्राहि मान हुआ
बस बोल एक प्यार का
जो मिश्री कानो में घोल दे
बस श्वास एक प्यार का
जो मृत में प्राण फूँक दे
शत्रु है अवसादों में
प्यारे का प्यारा बोल
नस नस में करे सिंचित
प्रेम पीयूष मधुर घोल