अबूझा दिनकर
एक अबूझा दिनकर है
ख्वाबो में खूब चमकता है
मिल जो जाए धरती पर
अंधेरों में जा छिपता है
बेताब उमड़ता रहता है
मन की भाषा पढने को
दिख भी जाए दो शब्द नये
अपलक निहारा करता है
मौन मुखरता रहता है
लम्हा-लम्हा यूं सिमटा सा
पाने को स्नेह-सिक्त दो बोल
हर वेदन को वह सहता है
पीड़ा की तारों से गुंजित
वह अभिव्यक्त ,अभिलाषी
अपने ही तम को हरने को
वह एक रश्मि का प्रत्याशी
मत जी का जंजाल करो
उलटे सीधे न सवाल करो
उसका तेज़ चमकने दो
अबूझे को स्वीकार करो
एक अबूझा दिनकर है
ख्वाबो में खूब चमकता है
मिल जो जाए धरती पर
अंधेरों में जा छिपता है
बेताब उमड़ता रहता है
मन की भाषा पढने को
दिख भी जाए दो शब्द नये
अपलक निहारा करता है
मौन मुखरता रहता है
लम्हा-लम्हा यूं सिमटा सा
पाने को स्नेह-सिक्त दो बोल
हर वेदन को वह सहता है
पीड़ा की तारों से गुंजित
वह अभिव्यक्त ,अभिलाषी
अपने ही तम को हरने को
वह एक रश्मि का प्रत्याशी
मत जी का जंजाल करो
उलटे सीधे न सवाल करो
उसका तेज़ चमकने दो
अबूझे को स्वीकार करो