प्रियतमा निराशा थी
उदासी की महक
रात भर आती रही
दिल के उपवन से
निशिगंधा ने जाने
अंसुवन पान किया !!
लौट चली हवाए
दे कर दस्तक दर पर
आज फिर किसी सौदाई ने
डूबती तन्हाई का
ऐलान किया !!
बनते रहे ख्वाब
मिट मिट कर जाने कितने
बिखरते शिशिर ने
महकते मधुमास का
आह्वान किया !!
चहचहा उठे दीवाने
शजर पर परिंदे
अलबेले मौसम ने
तडपती सदा का
भुजपाश किया !!
प्रियतमा निराशा थी
पौरुष था प्रियतम
आश दीप जल उठे
जब प्रियतम ने
बिलखती प्रियतमा का
अंगीकार किया !!!
उदासी की महक
रात भर आती रही
दिल के उपवन से
निशिगंधा ने जाने
अंसुवन पान किया !!
लौट चली हवाए
दे कर दस्तक दर पर
आज फिर किसी सौदाई ने
डूबती तन्हाई का
ऐलान किया !!
बनते रहे ख्वाब
मिट मिट कर जाने कितने
बिखरते शिशिर ने
महकते मधुमास का
आह्वान किया !!
चहचहा उठे दीवाने
शजर पर परिंदे
अलबेले मौसम ने
तडपती सदा का
भुजपाश किया !!
प्रियतमा निराशा थी
पौरुष था प्रियतम
आश दीप जल उठे
जब प्रियतम ने
बिलखती प्रियतमा का
अंगीकार किया !!!