गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

जल कण

जल कण
श्यामल सी संध्या की
कुंतल केश राशि से
झरते हुए जलकण
भीग गया मेरा
सब तन -मन
नयनो के कोरों पर
रूक जाते स्फटिक से 
भावों की उद्विग्नता से
विचलित हो मन
प्लावन है जल का
चहूँ और मंडल पर
भूल गया सुध-बुध
जल प्लावित मन
रूठ गया मन का मीत
नम है धरा नम है गीत
तड़प उठे बार बार
भाव विहल मन