कौन हूँ मैं
सोते सहसा चौंक पड़ोगे
अपने हाल पे खुद ही हंस के
दीवारों से बात करोगे
तब में तुमको याद आऊँगी
तुमने मुझको हर दम चाहा
जब महसूसा सामने पाया
बैठोगे तन्हा जब तुम भी
सोचोगे क्या खोया ,पाया
दिल का जब इतिहास लिखोगे
पीड़ा की कोमल स्याही से
हर पन्ने के हर इक हर्फ़ में
तब में तुमको याद आऊँगी
कैसा है अक्स क्या रंगत मेरी
याद करोगे तो जानोगे
साँसों का जो बनी थी हिस्सा
अब मैं हूँ तन्हाई तेरी