वक़्त की महत्ता
वक़्त की फैली लम्बी चादर
कटती है जब धीरे धीरे
रेशे जैसा हर एक पल
फटता है तब धीरे धीरे
ज्ञान नहीं होता तब हम को
टूट रहे पल के रेशों का
बना देते सन्दर्भ बिगड़ते
सिहं तुला कन्या मेषों का
पकड़ नहीं पाते हम तब
तार तार से वक़्त के धागे
पीछे रह जाते तब दौड़ में
चाहे कितना भी जोर से भागें
रह जाती जब चादर आधी
और ना तन ढकने को काफ़ी
होती है तब खींचा-तानी
ना तुमने कही ना मैंने मानी
चादर वक़्त की ना फटने पाए
पल के रेशे ना टूटें जाए
आने वाले हर एक पल में
आओ यह संकल्प दोहरायें