पंडित भीमसेन जोशी के निधन पर
आवाज़ की दुनिया के दोस्तों
मैं कोई संगीतग्य नहीं जो ऐसे महान गायक की जीवन भर की संगीत में हुई उपलब्धियों की विवेचना कर सकूं
मैं कोई साहित्यकार नहीं जो ऐसे महान कलाकार की जीवन भर की गाई हुई रचनायों की अवलोकना कर सकू
मैं कोई धर्मकार नहीं जो ऐसे प्रभु के अनन्य भक्त के द्वारा गए हुए भजनों की श्रृंखला मे कोई कड़ी जोड़ सकू
मैं तो आम जनता हूँ जो बस इतना जानती है कि " मेरे सुर में सुर मिलाने वाला जिसने हमारा सुर बना दिया+
और आम जनता को बाँध दिया था एकता के सूत्र में.
आज वह इस दुनिया को छोड़ दूसरे जहां के सफ़र को चल पड़ा है
वहां भी वह दुनिया को अपने सुर से सुर मिला कर एक सूत्र में बांध देगा
लेकिन यहाँ इस नुक्सान की कोई भरपाई नहीं है............
आवाज़ की दुनिया के दोस्तों
मैं कोई संगीतग्य नहीं जो ऐसे महान गायक की जीवन भर की संगीत में हुई उपलब्धियों की विवेचना कर सकूं
मैं कोई साहित्यकार नहीं जो ऐसे महान कलाकार की जीवन भर की गाई हुई रचनायों की अवलोकना कर सकू
मैं कोई धर्मकार नहीं जो ऐसे प्रभु के अनन्य भक्त के द्वारा गए हुए भजनों की श्रृंखला मे कोई कड़ी जोड़ सकू
मैं तो आम जनता हूँ जो बस इतना जानती है कि " मेरे सुर में सुर मिलाने वाला जिसने हमारा सुर बना दिया+
और आम जनता को बाँध दिया था एकता के सूत्र में.
आज वह इस दुनिया को छोड़ दूसरे जहां के सफ़र को चल पड़ा है
वहां भी वह दुनिया को अपने सुर से सुर मिला कर एक सूत्र में बांध देगा
लेकिन यहाँ इस नुक्सान की कोई भरपाई नहीं है............