नीड़
नीड़ बनाया बड़े जतन से
जोड़े तिनका तिनका
तेज़ हवा का झोंका आकर
तोड़े जैसे सपना
भीगे नयन ढूंढे द्वार को
स्वागत करते वन्दनवार को
रौशन होती हर दीवार को
सोंधे सोंधे बसे प्यार को
उर संचित अपने संसार को
सब कुछ नष्ट भ्रष्ट था ऐसे
रीत गया सागर तट जैसे
उर की भाषा पढ़ी उर ने जब
संचित कर टूटे मन को तब
सुंदर सुखद इक भुवन बनाया
प्रेम का उस में दीप जलाया
साहस का तेल ,आशा की बाती
जीवन पथ पर जले दिन राती
अपना वादा बस अपने से
हर पल यह एहसास दिलाती
नीड़ बनाया बड़े जतन से
जोड़े तिनका तिनका
तेज़ हवा का झोंका आकर
तोड़े जैसे सपना
भीगे नयन ढूंढे द्वार को
स्वागत करते वन्दनवार को
रौशन होती हर दीवार को
सोंधे सोंधे बसे प्यार को
उर संचित अपने संसार को
सब कुछ नष्ट भ्रष्ट था ऐसे
रीत गया सागर तट जैसे
उर की भाषा पढ़ी उर ने जब
संचित कर टूटे मन को तब
सुंदर सुखद इक भुवन बनाया
प्रेम का उस में दीप जलाया
साहस का तेल ,आशा की बाती
जीवन पथ पर जले दिन राती
अपना वादा बस अपने से
हर पल यह एहसास दिलाती