अपने अपने अजनबी
कौन तुम
बड़े पहचाने से लगते हो
धरती पर उतरे हो
आफताब से
याँ कल्पने के नभ पर
महताब से लगते हो
अनल में शीतल से
और शीतलता मैं
अंगार से दहकते हो
आरोह बन राग की
सरगम बनाते हो
और बन कभी विवादी स्वर
सबसे अलग हो जाते हो
पा कर तन्हा मुझे
झट मन आँगन में आ जाते हो
निरख भीड़ लोगो की
मुझे तन्हा छोड़ जाते हो
महकते उपवन का हो सुमन
या उम्मीदों से महका हो चमन
मरूथल का शूल हो
जो देता मीठी सी चुभन
या मृग मरीचिका हो मरू की
जो आर्द करती मन नयन
भिन्न राहें ,भिन्न मंजिल
भिन्न है अस्मित वजूद
दूरियां हैं मीलो की
पर फिर भी तुम
कितने करीब
कौन तुम
बड़े पहचाने से लगते हो
कौन तुम
बड़े पहचाने से लगते हो
धरती पर उतरे हो
आफताब से
याँ कल्पने के नभ पर
महताब से लगते हो
अनल में शीतल से
और शीतलता मैं
अंगार से दहकते हो
आरोह बन राग की
सरगम बनाते हो
और बन कभी विवादी स्वर
सबसे अलग हो जाते हो
पा कर तन्हा मुझे
झट मन आँगन में आ जाते हो
निरख भीड़ लोगो की
मुझे तन्हा छोड़ जाते हो
महकते उपवन का हो सुमन
या उम्मीदों से महका हो चमन
मरूथल का शूल हो
जो देता मीठी सी चुभन
या मृग मरीचिका हो मरू की
जो आर्द करती मन नयन
भिन्न राहें ,भिन्न मंजिल
भिन्न है अस्मित वजूद
दूरियां हैं मीलो की
पर फिर भी तुम
कितने करीब
कौन तुम
बड़े पहचाने से लगते हो