जी था बेकरार
रहा रात भर इंतजार
भोर का तारा आया
तो सोचा शायद
कोई पैगाम लाया
झांक कर देखा गली में
कोई भी आया ना था
जिस को पा कर
हो रही थी हर्षित इतना
वोह केवल एक साया था
भेजे लाख सन्देश
हुआ मन मन में अंदेश
आयी खुद पे हंसी
कैसी मूर्खता घनी
हवा चंचल बड़ी
कैसे कर में बंधी
दिल हुआ तार तार
हुआ आहत करे पुकार
सुनो तुम भी चीत्कार
खुश रहो जहां में
ना करेंगे तेरा इंतज़ार
रहा रात भर इंतजार
भोर का तारा आया
तो सोचा शायद
कोई पैगाम लाया
झांक कर देखा गली में
कोई भी आया ना था
जिस को पा कर
हो रही थी हर्षित इतना
वोह केवल एक साया था
भेजे लाख सन्देश
हुआ मन मन में अंदेश
आयी खुद पे हंसी
कैसी मूर्खता घनी
हवा चंचल बड़ी
कैसे कर में बंधी
दिल हुआ तार तार
हुआ आहत करे पुकार
सुनो तुम भी चीत्कार
खुश रहो जहां में
ना करेंगे तेरा इंतज़ार