नियति
अश्रु रहित वेदना
ले गयी हर चेतना
बहा भावों का मवाद
कैसा अजब इत्तफाक
हो कर हतप्रभ , अवाक
किया भाग्य से संवाद
क्या यही था झेलना ?
करे सागर हिल्लोर
पीड़ा का नही छोर
किया नभ ने प्रलाप
छेड़े सरिता अलाप
बहा झर झर राग
हुआ मन में मलाल मृत सुर, लय, ताल
क्या यही समर था छेड़ना ?
पड़ी धरा पर छाया
नन्हा फूल मुस्काया
लगे साल या महीना
चीर धरती का सीना
लेकर बड़ी नाजुक काया
नव अंकुरित हो कर मैं आया
यहीं था मुझे खेलना !!!!!
अश्रु रहित वेदना
ले गयी हर चेतना
बहा भावों का मवाद
कैसा अजब इत्तफाक
हो कर हतप्रभ , अवाक
किया भाग्य से संवाद
क्या यही था झेलना ?
करे सागर हिल्लोर
पीड़ा का नही छोर
किया नभ ने प्रलाप
छेड़े सरिता अलाप
बहा झर झर राग
हुआ मन में मलाल मृत सुर, लय, ताल
क्या यही समर था छेड़ना ?
पड़ी धरा पर छाया
नन्हा फूल मुस्काया
लगे साल या महीना
चीर धरती का सीना
लेकर बड़ी नाजुक काया
नव अंकुरित हो कर मैं आया
यहीं था मुझे खेलना !!!!!